Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एक जुलाई से शुरू होगा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम

एक जुलाई से शुरू होगा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरआत करेंगे। इस अवसर पर मुकेश अंबानी, सत्य नाडेला, साइरस मिस्त्री व अजीम प्रेमजी सहित उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहेंगे। सूत्रों

PTI
Updated on: June 26, 2015 13:25 IST
एक जुलाई से शुरू होगा...- India TV Hindi
एक जुलाई से शुरू होगा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरआत करेंगे। इस अवसर पर मुकेश अंबानी, सत्य नाडेला, साइरस मिस्त्री व अजीम प्रेमजी सहित उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस अवसर मोदी जहां भारत के डिजिटलीकरण के बारे में सरकार का खाका रखेंगे वहीं उद्योग जगत की उक्त हस्तियां डिजिटल क्रांति को आम लोगों तक पहुंचाने के बारे में अपनी राय पेश करेंगी।

उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री व विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस अवसर पर प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील मित्त व अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी सहित अन्य उद्योगपतियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि हालांकि सभी आमंत्रित हस्तियों से उनके इस कार्यक्रम में आने के बारे में पुष्टि अभी नहीं मिली है।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम का लोगो जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही वे डिजिटल लाकर, ई शिक्षा व ई स्वास्थ्य जैसी योजनाएं भी शुरू कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement