Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. जानिए आपको मिलने वाली सैलरी की पूरी ABCD

जानिए आपको मिलने वाली सैलरी की पूरी ABCD

क्या होती है सैलरी/ वेतन- सैलरी वह एकमुश्त राशि होती है जिसे हमारे काम के एवज में दिया जाता है। जब मालिक-सेवक, नियोक्ता और कर्मचारी के बीच संबध के कारण आपको कुछ राशि दी जाती

India TV Business Desk
Updated on: August 03, 2015 13:48 IST

salary

मनोरंजन भत्ता-

मनोरंजन भत्ता पूर्णत: करयोग्य होता है परंतु कुछ निश्चित परिस्थितियों में कटौती दी जा सकती है।

टिफिन भत्ता, भोजन भत्ता, रिफ्रेशमेंट अलाउंस, रात्रिभोजन भत्ता, स्वास्थ्य भत्ता, चिकित्सा भत्ता, टेलीफोन भत्ता, अवकाश भत्ता, शिक्षा भत्ता, विशेष योग्यता भत्ता और नौकर भत्ता पूर्णत: करयोग्य है।

शैक्षिक भत्ता- शैक्षिक अनुसंधान और अन्य व्यवसायिक पेशों को प्रोत्साहित करने के लिए या इनसे संबंधित पुस्तकों के लिए दिया गया भत्ता, धारा 10(14) के तहत करमुक्त है, उसी प्रकार अखबार भत्ता भी पूर्णत: करमुक्त है।

परिवहन भत्ता- यह उस सीमातक करमुक्त है जो राशिकार्यालय के कार्यों के लिए की गई यात्रा पर हुए खर्च के लिए दिया जाता है।  

अनुलाभ क्या होते हैं?
अनुलाभ को आकस्मिक वेतन या वेतन एवं मजदूरी के अलावा कार्यालय से संबंधित मिलने वाला लाभ होता है। आयकर की धारा 17(2) के जरिए इसके बारे में बताया गया है।

अगली स्लाइड में जानिए अनुलाभ में क्या क्या आता है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement