Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. 5 स्टेप और गायब हो जाएगा आपके फोन में छिपा वायरस

5 स्टेप और गायब हो जाएगा आपके फोन में छिपा वायरस

नई दिल्ली: स्मार्टफोन में वायरस का आ जाना आम बात होती है, लेकिन इससे निजात पाना मुश्किल नहीं होता। कुछ लोग अपने फोन्स में एंटी वायरस भी डलवाकर रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद फोन वायरस

India TV Business Desk
Updated : August 10, 2015 9:54 IST
स्मार्टफोन में छुपे...
स्मार्टफोन में छुपे वायरस को कुछ यूं कहें Bye Bye

नई दिल्ली: स्मार्टफोन में वायरस का आ जाना आम बात होती है, लेकिन इससे निजात पाना मुश्किल नहीं होता। कुछ लोग अपने फोन्स में एंटी वायरस भी डलवाकर रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद फोन वायरस की जकड़ में आ ही जाते हैं। फोन में वायरस के आने का अंदेशा तभी होता है जब फोन की फंक्शनिंग में दिक्कत आने लगती है। ऐसे में मेमोरी कार्ड से वायरस रीमूव करना आसान होता है जिसमें आप कार्ड का डेटा ट्रांस्फर करके उसे फॉर्मेट मार देते हैं, लेकिन जब फोन मेमोरी में आ जाता है तो यूजर्स घबरा जाते है। क्योंकि फोन मेमोरी में ज्यादातर आपकी ऐप्स इन्सटॉल्ड होती है। जिसको फॉर्मेट मारने का मतलब होगा सारी ऐप्स को दोबारा डाउनलोड कर इन्टॉल करना पड़ेगा। ये सब करने में काफी वक्त जाया होगा। तो कैसे करें कम समय में अपने फोन से वायरस को डिलिट जानने के पढ़ें हमारी खबर जिसमें  हम आपको  कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने फोन्स से वायरस को छूमंतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें5 स्टेप और गायब हो जाएगा आपके फोन में छिपा वायरस

स्टेप 1-

सबसे पहले अपने फोन या टेबलेट को सेफ मोड पर रिबूट करें। ऐसा करने से ऐप्स के साथ जो भी वायरस चल रहे होंगे वो बंद हो जाएंगे। अगर फोन में रिबूट का ऑप्शन न आए तो पावर के बटन को कुछ देर तक के लिए दबा कर रखें। उसके बाद रिबूट का ऑप्शन आएगा जिसे सेलेक्ट करके आप अपने स्मार्टफोन को रीबूट कर सकते है।

अगली स्लाइड में पढ़िए आगे की प्रक्रीया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement