Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. छत्तीसगढ़ में खुला डाकघर का पहला ATM

छत्तीसगढ़ में खुला डाकघर का पहला ATM

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डाकघर का पहला एटीएम राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के निकट स्थित मुख्य डाकघर के पास लगाया गया है। जल्द ही राज्य में और 12 जगहों पर ऐसे एटीएम लगाए जाने

IANS
Published on: July 13, 2015 19:03 IST
छत्तीसगढ़ में खुला...- India TV Hindi
छत्तीसगढ़ में खुला डाकघर का पहला ATM

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डाकघर का पहला एटीएम राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के निकट स्थित मुख्य डाकघर के पास लगाया गया है। जल्द ही राज्य में और 12 जगहों पर ऐसे एटीएम लगाए जाने की तैयारी चल रही है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जगदलपुर, कांकेर, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, बालोद, सिविक सेंटर भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जशपुरनगर, रायगढ़ और धमतरी में भी डाकघर के एटीएम लगेंगे। इसके आलावा छत्तीसगढ़ में 2800 गांवों के पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन करने का कार्य भी जारी है। ऑनलाइन होने के बाद सभी शाखाएं एक-दूसरे से जुड़ जाएंगी।

इस सुविधा को शुरू करने के लिए ग्रामीण इलाकों के डाकघरों को एक मशीन दी जाएगी, जिससे वे सभी प्रकार की डाक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराएंगे। केंद्र सरकार ने इस बार देशभर के डाकघरों को हाईटेक करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। छत्तीसगढ़ के डाकघर भी इसी बजट से हाइटेक होंगे।

छत्तीसगढ़ के पोस्टमास्टर जनरल वाई.पी. राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी पोस्ट ऑफिसों में बैंकों की तर्ज पर कोर बैकिंग सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। फिलहाल राज्य के चार सर्कल ऑफिसों में ही कोर बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही मोबाइल और इंटरनेट के जरिए भी पोस्ट ऑफिस की सेवाएं शुरू की जाएंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement