Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. कर्मचारियों में अपनी हिस्सेदारी बांट देंगे हाउसिंग डॉट कॉम के CEO

कर्मचारियों में अपनी हिस्सेदारी बांट देंगे हाउसिंग डॉट कॉम के CEO

नई दिल्ली: इससे बेहतर मिसाल और क्या हो सकती है कि कोई मालिक अपने मालिकाना हक को अपने ही कर्मचारियों में बांटने का फैसला कर ले। हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ राहुल यादव ने घोषणा

India TV Business Desk
Published on: May 14, 2015 17:24 IST
26 साल के CEO का ऐलान,...- India TV Hindi
26 साल के CEO का ऐलान, कर्मचारियों में बांट दूंगा हिस्सेदारी

नई दिल्ली: इससे बेहतर मिसाल और क्या हो सकती है कि कोई मालिक अपने मालिकाना हक को अपने ही कर्मचारियों में बांटने का फैसला कर ले। हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ राहुल यादव ने घोषणा की है कि वो अपनी कंपनी के 2,251 कर्मचारियों के बीच अपने हिस्सेदारी बांट देंगे।

कंपनी में 150 से 200 करोड़ तक की हिस्सेदारी का दावा करने वाले 26 साल के राहुल यादव ने अपने हालिया बयान में कहा, 'मैं अभी सिर्फ 26 साल का हूं और पैसों को लेकर अगर मैं सीरियस होता हूं तो यह जल्दबाजी होगी।' गौरतलब है कि राहुल इससे पहले भी अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।

आपको बता दें कि राहुल साल 2012 में मुंबई आईआईटी से डिग्री लेकर निकले थे। उन्होंने कुछ सालों पहले अपनी कंपनी के डॉयरेक्टर, चेयरमैन और सीईओ पद से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया था। इस फैसले को लेकर युवा उद्यमी को ट्विटर समेत तमाम सोशल साइट्स पर चर्चा मिली थी। जानकारी के मुताबिक राहुल हाउसिंग डॉट कॉम की सहायक कंपनी लोकोन सल्यूशन में भी 4.57 पर्सेंट का मालिकाना हक रखते हैं। बाजार के वर्तमान मूल्यांकन के हिसाब से राहुल के स्टॉक की कीमत कुल 70 करोड़ रुपए है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement