Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. टायर्स के रिसर्च और रिव्यु के लिए आया नया पोर्टल tyredekho.com

टायर्स के रिसर्च और रिव्यु के लिए आया नया पोर्टल tyredekho.com

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स की मशहूर कंपनी cardekho.com ने आज एक नई सब्सिडियरी tyredekho.com  का उद्घाटन किया।  जिस प्रकार cardekho.com पर नई और पुरानी गाड़ियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है उसी प्रकार tyredekho.com पर टायर

India TV Business Desk
Updated : May 30, 2015 18:54 IST
cardekho.com की नई पेशकश tyredekho.com
cardekho.com की नई पेशकश tyredekho.com

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स की मशहूर कंपनी cardekho.com ने आज एक नई सब्सिडियरी tyredekho.com  का उद्घाटन किया।  जिस प्रकार cardekho.com पर नई और पुरानी गाड़ियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है उसी प्रकार tyredekho.com पर टायर ब्रैंड, प्रोडक्ट, कीमत, फीचर्स और डीलर्स के बारे में पता लगा सकते है। tyredekho.com में अब आपके पास apollo, bridgestone, CEAT, Continental, Falken, Goodyear, Jktyre आदि जैसे ब्रैंड के टायर्स मिलेंगे। यहां आप टायर खरीद और बदल सकते है। खरीदने से पहले आप कम्पेयर भी कर सकते है और तो और यह भी पता लगा सकते है कि आपके नजदीक कौन सा डीलर है।

खास बात यह है कि यहां टायर चैंज के रिमाइंडर, स्पेशल ऑफर्स और टायर से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेंगी।

कंपनी की योजना है कि एक क्लिक पर टायर की होम डिलिवरी और फिटिंग की सुविधा ग्राहकों को मुहैया कराई जा सके।

कंपनी के एवीपी अंकुर अग्रवाल के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य है कि कस्टमर्स को न केवल सिर्फ टायर और उसके यूज के बारे में बताएं बल्कि उन्हें सिखाएं कि कैसे टायर बदलते है और किस तरह खरीदारी के फैसले को आसान बना सकते है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement