Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. किंगफिशर एयरलाइन्स से एएआई को 290 करोड़ रुपए नुकसान हुआ: कैग

किंगफिशर एयरलाइन्स से एएआई को 290 करोड़ रुपए नुकसान हुआ: कैग

नई दिल्ली: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग ने कहा है कि बकाये का भुगतान नहीं करने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स के खिलाफ समय पर कार्रवाई करने में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण :एएआई: के विफल रहने से

PTI
Updated : July 31, 2015 14:07 IST
किंगफिशर एयरलाइन्स से...
किंगफिशर एयरलाइन्स से एएआई को 290 करोड़ रुपए नुकसान हुआ: कैग

नई दिल्ली: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग ने कहा है कि बकाये का भुगतान नहीं करने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स के खिलाफ समय पर कार्रवाई करने में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण :एएआई: के विफल रहने से सार्वजनिक क्षेत्र की एएआई को 290 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कैग ने यह भी कहा कि किंगफिशर एयरलाइन्स के इरादतन चूककर्ता होने के बावजूद उसे परिचालन जारी रखने की अनुमति देकर नागर विमानन मंत्रालय ने अपने रख में नरमी दिखाई।

भारी रिण और परिचालन संबंधी मुद्दों के चलते विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस डीजीसीए द्वारा निरस्त किए जाने के बाद यह विमानन कंपनी 2012 में बैठ गई। आज राज्यसभा में पेश कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंजूरशुदा रिण नीति के मुताबिक समय पर कार्रवाई करने में विफल रहने के चलते एएआई को 289 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement