अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी में भी कमजोरी 300 अंकों से ज्यादा की दिखी। हालांकि निचले स्तर से बाजार थोड़ा संभलते नजर आए थे। लेकिन करीब 11 बजे सेंसेक्स 1024 अंक गिरकर 26341 के स्तर पर और निफ्टी 322 अंकों की कमजोरी के साथ 7977 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार में इस गिरावट की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजारों में आी भारी बिकवाली है। बीता हफ्ता अमेरिकी शेयर बाजार के लिहाज से साल का सबसे खराब हफ्ता रहा। जबकि सोमवार की सुबह चीन के शेयर बाजार 8 फीसद तक लुढ़क गए।
शेयर बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान में
बाजार में आई गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में देखने को मिल रही हैं। ये सभी इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में कोई एक भी सेक्टर ऐसा नहीं जो हरे निशान में कारोबार करता नजर आ रहा हो। सभी के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी में शुमार सभी 50 शेयरों में गिरावट
शेयरों के लिहाज से बात करें तो फिलहाल निफ्टी में शुमार 50 के 50 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक, वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, गेल इंडिया के शेयरों में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।