Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Blackberry का स्मार्टफोन पार्शे लॉन्च, कीमत 99,990 रुपए

Blackberry का स्मार्टफोन पार्शे लॉन्च, कीमत 99,990 रुपए

नई दिल्ली: ब्लैकबेरी (Blackberry) ने भारत में अपना नया प्रीमियर स्मार्टफोन पॉर्शे डिजाइन P'9983 ग्रेफाइट (Porsche Design P'9983 Graphite) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99,990 रुपए रखी गई है। हालांकि ये फोन ग्राहकों के

India TV Business Desk
Updated : August 16, 2015 13:16 IST
पोर्शे डिजाइन की...
पोर्शे डिजाइन की पार्टनरशिप में Blackberry का चौथा फोन लॉन्च

नई दिल्ली: ब्लैकबेरी (Blackberry) ने भारत में अपना नया प्रीमियर स्मार्टफोन पॉर्शे डिजाइन P'9983 ग्रेफाइट (Porsche Design P'9983 Graphite) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99,990 रुपए रखी गई है। हालांकि ये फोन ग्राहकों के लिए कब तक उपलब्ध होगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। यह नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Porsche Design P'9983 का अपग्रेडिड वेरिएंट है।

क्यों है खास-

Porsche Design P'9983 Graphite में 3.1 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन और 330ppi की पिक्सल डेनसिटी है। इसमें 1.5GHz डुअल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन S4 (MSM8960) प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही, फोन में 2GB RAM है। इंटरनल मेमोरी 64 GB है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8MP LED फ्लैश सहित रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए Wi Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.0, 4G (LTE), FM रेडियो, माइक्रो USB और माइक्रो HDMI जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में 2100mAh की बैट्री है। इस प्रीमियम फोन में ब्लैकबेरी हब, ब्लैकबेरी ब्लेंड और ब्लैकबेरी वर्ल्ड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं साथ ही स्मार्टफोन के साथ कंपनी PIN फीचर भी दे रही है।

क्यों है इतना महंगा-

पॉर्शे डिजाइन P'9983 ग्रेफाइट में  ग्रेफाइट-मेटालिक कलर्ड एलिमेंट का इस्तेमाल किया है। साथ ही, इसमें रियर पैनल पर लेदर फिनिश है। कंपनी का ये स्मार्टफोन पोर्शे डिजाइन की पार्टनरशिप में बना चौथा फोन है। इससे पहले दोनों Blackberry Porsche Design P'9983, Blackberry Porsche Design P'9982 और Blackberry Porsche P'9981 लॉन्च किए जा चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement