Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. भेल को एनटीपीसी से 369 करोड़ रुपए का ठेका मिला

भेल को एनटीपीसी से 369 करोड़ रुपए का ठेका मिला

नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र की कंपनी भेल के एनटीपीसी की बाढ परियाजना में पावर साइकल पाइपिंग (PCP) की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए 369 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। कंपनी के एक प्रवक्ता के

PTI
Updated on: June 01, 2015 17:05 IST
भेल को एनटीपीसी से 369...- India TV Hindi
भेल को एनटीपीसी से 369 करोड़ रुपए का ठेका मिला

नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र की कंपनी भेल के एनटीपीसी की बाढ परियाजना में पावर साइकल पाइपिंग (PCP) की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए 369 करोड़ रुपए का ठेका मिला है।

कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार, “ भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को बाढ  उच्च ताप बिजली परियोजना के लिए पीसीपी पैकेज की आपूर्ति एवं स्थापना का ठेका मिला है।"

एनटीपीसी की यह परियाजना बिहार के पटना जिले में है।

कंपनी ने कहा है कि एनटीपीसी की ओर से मिले 369 करोड़ रुपए का य़ह ठेका बाढ संयंम के पुनरुद्धार और इसके परिचालन के लिए दिया गया है। इससे पहले एनटीपीसी ने 2005 में यह ठेका एक विदेशी कंपनी को दिया था, लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

कंपनी को मिले ठेके में डिजाइन, अभियांत्रिकी, विनिर्माण एवं पीसीपी पैकेज की आपूर्ति, स्थापना एवं परिचालन शामिल है।

    

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement