नई दिल्ली: भारती एयरटेल अपनी डिजिटल इंडिया सप्ताह पहल के तहत मध्य प्रदेश सरकार के साथ गठजोड़ की आज घोषणा की।
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी ने ई-शक्ति की शुरूआत की। इस योजना के तहत राज्य में महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूक किया जाएगा।
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ वीर इन्दर नाथ ने कहा, इंटरनेट में समाज को मजबूत, समृद्ध और प्रगतिशील परितंत्र में बदलने की क्षमता है। मध्य प्रदेश की महिलाओं के बीच इंटरनेट के उपयोग से डिजिटल डिवाइड की दूरी को पाटने में मदद मिलेगी।