Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. ग्रीस में बैंक खुले: नकदी सीमा जारी, कर बढे

ग्रीस में बैंक खुले: नकदी सीमा जारी, कर बढे

एथेंस: तीन सप्ताह से अधिक की बंदी के बाद यूनान के बैंक आज फिर खुल गए और सरकार को उम्मीद है कि इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी। हालांकि बैंकों से अधिकतम

India TV Business Desk
Updated : July 21, 2015 11:28 IST
ग्रीस में बैंक खुले, कर...
ग्रीस में बैंक खुले, कर बढे

एथेंस: तीन सप्ताह से अधिक की बंदी के बाद यूनान के बैंक आज फिर खुल गए और सरकार को उम्मीद है कि इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।

हालांकि बैंकों से अधिकतम व्यक्तिगत निकासी का प्रतिबंध लागू है। वहीं यूरोपीय रिणदाताओं की मांग पर नये मितव्यता करों के लागू होने से दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएं व सेवाएं महंगी हो गई हैं जिनमें काफी से लेकर टैक्सी शामिल है। यूनान की सरकार ने अनेक जरूरी वस्तुओं पर बिक्री कर में 13 प्रतिशत से लेकर 23 प्रतिशत तक की बढोतरी की है।

मध्य एथेंस में कबाब की दुकान चलाने वाले दमित्रिस क्रोनिस ने कहा कि नये करों से उसका कारोबार बंद होने के कगार पर आ जाएगा।

उल्लेखनीय है कि  सरकार ने वित्तीय प्रणाली को पूरी तरह ठप होने से बचाने के लिए बैंकों को तीन सप्ताह पहले बंद कर दिया था। बैंक 29 जून से बंद थे और अनुमान है कि इससे यूनान की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को बाजार में कमी और निर्यात बाधित होने के कारण भारी नुकसान हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement