Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. बजाज ने रिलॉन्च की डिस्कवर, जानिए क्या है खास

बजाज ने रिलॉन्च की डिस्कवर, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी बाइक डिस्कवर 125 को बाजार में फिर से रिलॉन्च किया है। बजाज Discover 125 के नए मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 52,002 रुपए रखी गई है। दिखने में ये

India TV News Desk
Published : Jul 10, 2015 03:58 pm IST, Updated : Jul 10, 2015 03:58 pm IST
बजाज ने रिलॉन्च की...- India TV Hindi
बजाज ने रिलॉन्च की डिस्कवर, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी बाइक डिस्कवर 125 को बाजार में फिर से रिलॉन्च किया है। बजाज Discover 125 के नए मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 52,002 रुपए रखी गई है। दिखने में ये बाइक अपने पुराने मॉडल की ही तरह है, लेकिन इस बार इसके फीचर्स और इंजन में बदलाव किए गए हैं।

बाइक में 124.6cc सिगल सिलिंडर, टू-वॉल्व, DTS-i Exhaust TEC इंजन लगाया गया है, जो 11 बीएचपी और 10.8Nm की ताकत देता है। नई Discover 125 में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन की बदौलत यह बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 82.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।


नई बाइक की खासियतें

लंबाई: 2035mm
चौड़ाई: 760mm
ऊंचाई: 1087mm
व्हीलबेस: 1305mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 165mm
भार: 120.5kg
फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 8 लीटर

इंजन स्पेसिफिकेशन:
124.6cc, सिंगल सिलिंडर, 2-वॉल्व, DTS-i with Exhaust TEC
पावर: 11 बीएचपी @ 8000rpm
टॉर्क: 10.8Nm @ 5500
टॉप स्पीड: 100 किलोमीटर प्रति घंटे

सस्पेंशन सिस्टम:
फ्रंट- टेलिस्कोपिक
रियर- ट्विन शॉक, नाइट्रॉक्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement