Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. बजाज ऑटो सुपर स्पोर्टस श्रेणी में आगे

बजाज ऑटो सुपर स्पोर्टस श्रेणी में आगे

नई दिल्ली: दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि उसने अत्याधुनिक सुपर स्पोर्टस मोटरसाइकिल श्रेणी में अग्रणी स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख रुपये और

IANS
Updated on: June 23, 2015 13:13 IST
बजाज ऑटो सुपर...- India TV Hindi
बजाज ऑटो सुपर स्पोर्टस श्रेणी में आगे

नई दिल्ली: दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि उसने अत्याधुनिक सुपर स्पोर्टस मोटरसाइकिल श्रेणी में अग्रणी स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख रुपये और इससे अधिक है। बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, "नई पल्सर आरएस200 को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आज हम इस अत्याधुनिक श्रेणी में सबसे आगे हैं।"

वास के मुताबिक, कंपनी की न सिर्फ अत्याधुनिक सुपर स्पोर्टस श्रेणी में सबसे अधिक हिस्सेदारी है, बल्कि इसने अपने पल्सर ब्रांड की वजह से अग्रणी स्थान भी प्राप्त किया है।

बजाज ऑटो की जून 2013 में बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 10 प्रतिशत थी, जो मई 2015 में बढ़कर 59 प्रतिशत हो गई।

कंपनी ने केटीएम के साथ इस श्रेणी में प्रवेश किया। कंपनी ने हाल ही में पल्सर आरएस200 के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। यह मोटरसाइकिल मार्च 2015 में बाजार में उतारी गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement