नई दिल्ली: बाबा रामदेव ने गुरुवार को पंतजलि का आटा नूडल्स बाजार में पेश किए हैं। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान एक बड़े कार्यक्रम में करने की तैयारी है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने हरिद्वार में लोगों को अपने हाथों से नूडल्स परोसकर खिलाए। देशभर में मैगी नूडल्स बैन होने के बाद रामदेव ने पंतजलि नूडल्स का ऐलान किया था। बाबा रामदेव ने मैगी की तरह का यह उत्पाद कर्मचारियों के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखी गई.
सूत्रों के मुताबिक, बाबा रामदेव आटा नूडल्स की लॉन्चिंग बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, जिससे देशभर में मैगी के नाम से फैले डर को खत्म किया जा सके। साथ ही इस 'आटा मैगी' का बड़े स्तर पर प्रचार हो सके। जानकारी के मुताबिक, बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण राजधानी दिल्ली में 13 सितंबर को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके आटा नूडल्स के अलावा कुछ अन्य उत्पादों को भी लॉन्च करेंगे। बाबा रामदेव ने स्वदेशी मैगी लाने का दावा किया था जिसे खाने से कोई नुकसान नहीं होंगे। साथ ही रामदेव जल्द ही बाजार में बच्चों के लिए हेल्थ ड्रिंक पावर वीटा लेकर आने वाले हैं।