Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. ऑडी की आरएस-6 एवांट लॉन्च कोहली ने उठाया पर्दा

ऑडी की आरएस-6 एवांट लॉन्च कोहली ने उठाया पर्दा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आज ऑडी के लेटेस्ट वर्जन आरएस-6 एवांट से पर्दा हटाया। एक विशेष बॉडी वाली यह स्पोर्ट्स कार भारत में पहली बार लॉन्च हुई है।

India TV Business Desk
Updated : June 04, 2015 13:15 IST
ऑडी की आरएस-6 एवांट...
ऑडी की आरएस-6 एवांट लॉन्च कोहली ने उठाया पर्दा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आज ऑडी के लेटेस्ट वर्जन आरएस-6 एवांट से पर्दा हटाया। एक विशेष बॉडी वाली यह स्पोर्ट्स कार भारत में पहली बार लॉन्च हुई है। इस नई कार की विशेष बात यह कि महज 4 सेकेंड में यह कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दिल्ली और मुंबई के शो रुम में इस कार की कीमत 1 करोड़ 35 लाख 750 रुपए है।

जर्मन आटोमोबाईल कंपनी ऑडी का आरएस-6 एवांट वर्जन स्टाइल और रफ्तार का बेजोड़ नमूना है। यह कार अधिकतम 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। अगर कार की बॉडी की बात करें तो भारत में लॉन्च होने वाली यह पहली एवेंट बॉडी स्टाइल कार होगी। ऑडी की आरएस-6 एवांट भारत में इस साल लॉन्च होने वाली चौथी स्पोर्ट्स कार है। इसके पहले ऑडी आर-8 एलएमएक्स, न्यू ऑडी टीटी कप और ऑडी आरएस-7 स्पोर्ट्स बैक लॉन्च हो चुकी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement