नई दिल्ली: Xiaomi और Motorola की राह पर चलते हुए स्मार्टफोन कंपनी आसुस भी भारत में मोबाइल फोन विनिर्माण शुरू करने की सोच रही है। उसने घरेलू स्तर पर विनिर्माण परिदृश्य के अध्ययन के लिए एक आंतरिक टीम गठित की है।
ताइवान की यह कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी अगले साल तक बढाकर पांच प्रतिशत करना चाहती है जो कि इस समय लगभग दो प्रतिशत है। इस बीच कंपनी ने आज अपने जेनफोन 2 शृंखला में अनेक फोन पेश किए जिनकी कीमत 9,999 रुपये से 22,999 रुपये है। कंपनी ने अपने टैबलेट जेनपेड के तीन संस्करण भी पेश किए हैं।
Asus के चेयरमैन जोनी शिह ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, भारत में व्यापक अवसर हैं, स्मार्टफोन पैठ सिर्फ दस प्रतिशत है। हम अपनी सारी आपूर्ति श्रंखला यहां लाना चाहते हैं न कि सिर्फ असेंबली। आपूर्ति शृंखला यहां स्थापित होने के बाद, यहां विनिर्माण आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आसुस भारत में विनिर्माण की इच्छुक है।
Asus इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख पीटर चांग ने कहा, हमने इसके लिए आंतरिक टीम गठित की है। इस साल के आखिर तक हम निश्चित रूप से कोई घोषणा करेंगे।