Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का खत्म होना सुधारों के लिए झटका: एसोचैम

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का खत्म होना सुधारों के लिए झटका: एसोचैम

नई दिल्ली: उद्योग मंडल एसोचैम ने आज कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की मियाद खत्म होने देने तथा इस संबंध में पिछले कानून पर लौटने का फैसला आर्थिक सुधारों के

PTI
Published on: August 31, 2015 10:38 IST
एसोचैम ने कहा भूमि...- India TV Hindi
एसोचैम ने कहा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का खत्म होना सुधारों के लिए झटका

नई दिल्ली: उद्योग मंडल एसोचैम ने आज कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की मियाद खत्म होने देने तथा इस संबंध में पिछले कानून पर लौटने का फैसला आर्थिक सुधारों के लिए झटका है। एसोचैम का कहना हे कि इससे महत्वपूर्ण औद्योगिकीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण करना बहुत कठिन हो जाएगा। एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, हमें उम्मीद है कि अब यह पहल राज्य सरकारों के पाले में चली जाएगी। हमें उम्मीद है कि कुछ प्रगतिशील राज्य अपने स्तर पर कानून लाएंगे क्योंकि जमीन का मामला राज्यों के अधीन आता है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने अध्यादेश की राह छोड़ते हुए एक आदेश जारी किया है ताकि 13 केंद्रीय कानूनों को उस दायरे में लाया जाए कि वे जमीन कानून के तहत अधिग्रहीत जमीन के मालिकों को लाभान्वित करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement