नई दिल्ली: एसोचैम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 स्मार्ट सिटी परियोजना में हरियाणा के दो शहर पानीपत और सोनीपत को शामिल करने की वकालत की है। एसोचैम ने अपने अध्ययन के आधार पर कहा कि ये दोनों शहर इस परियोजना में शामिल होने की काबिलियत रखते हैं।
एसोचैम ने अपने विस्तृत अध्ययन के बाद हरियाणा के इन दोनों शहरों को इस परियोजना में शामिल करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र भी लिखा है। ऐसोचैम का मानना है कि परियोजना में इन दोनों शहरों को शामिल कर राज्य में करीब 300 करोड़ का निवेश आकर्षित किया जा सकता है।
एसोचैम का मानना है कि इन दोनों शहरों में आईटी सेक्टर, रियर इस्टेट और औद्योगिक निवेश बढ़ने से लाखों लोगों के लिए रोजगार के मौके भी पैदा होंगे। संगठन का कहना है कि इन दोनों शहरों की दिल्ली से काफी नजदीकी है इस लिहाज से मेट्रो के विस्तार से रास्ते राज्य में विकास को तेज किया जा सकत है।
गौरतलब है कि मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था।