नई दिल्ली: अश्विनी लोहानी को एयर इंडिया (Air India) का नया प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लोहानी इससे पहले इंडियन रेलवे (Indian Railway) सर्विस ऑफ मेकैनिकल इंजीनियर्स (IRSME) से जुड़े हुए थे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में यह फैसला लिया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा, "लोहानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। संबंधित विभागों और एयर इंडिया को सूचित कर दिया गया है।" कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के मुताबिक, 1980 बैच के आईआरएसएमई अधिकारी की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है।
लोहानी अभी मध्य प्रदेश सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उन्हें ऐसे समय में अध्यक्ष पद दिया जा रहा है, जब एयर इंडिया वित्तीय पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है। लोहानी इस पद पर रोहित नंदन की जगह ले रहे हैं।
लोहानी अध्यक्ष पद तुरंत नहीं संभालेंगे, क्योंकि नंदन के कार्यकाल को एक महीने और विस्तार दिया गया है। नंदन का कार्यकाल को इससे पहले दिए गए विस्तार की अवधि 21 अगस्त को समाप्त होने जा रही है।