Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एंड्रॉयड को टक्कर देने के लिए एप्पल ने उतारा IOS 9

एंड्रॉयड को टक्कर देने के लिए एप्पल ने उतारा IOS 9

सेन फ्रांसिस्को : टेक्नॉलाजी में लीडर कंपनी एप्पल ने सोमवार को अपनी स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विस और एप्पल वाच के लिए पहला थर्ड पार्टी वाच एप लांच किया। इसके अलावा El केपिटन साफ्टवेयर ' एल केपिटॉन

India TV News Desk
Updated : June 09, 2015 12:38 IST
एंड्रॉयड को टक्कर...
एंड्रॉयड को टक्कर देगा एप्पल का IOS 9

सेन फ्रांसिस्को : टेक्नॉलाजी में लीडर कंपनी एप्पल ने सोमवार को अपनी स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विस और एप्पल वाच के लिए पहला थर्ड पार्टी वाच एप लांच किया। इसके अलावा El केपिटन साफ्टवेयर ' एल केपिटॉन भी लांच किया। वहीं आईफोन साफ्टवेयर सीरी के अपडेट वर्जन को भी लांच किया।

IOS 9 लांच

आई फोन का नए वर्जन आईओएस 9 भी लांच किया गया। यह हर सुबह सही प्ले लिस्ट उपलब्ध कराएगा। बैटरी लाईफ बढ़ाऐगा, प्रदर्शन सुधारेगा और सुरक्षा बढ़ाएगा।

एप्पल की 26 वीं वल्ड डेवलपर्स कांफ्रेंस में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने अपनी स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विस और एप्पल वाच के लिए पहला थर्ड पार्टी वाच एप लांच किया। इसके अलावा मैक ओ एस साफ्टवेयर ' एल केपिटॉन भी लांच किया। वहीं आईफोन साफ्टवेयर सीरी का अपडेट वर्जन भी लांच किया।

यह म्यूजिक सेवा म्यूजिक डाउनलोड करने का समय कम करेगा और क्वालिटी सुधारेगा। कंपनी के साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडरिघी ने कंपनी के नए मेक सॉफ्टवेयर 'एल केपिटान की लांचिंग की घोषणा की।

यह यूजर को सामान्य वाक्यों की सहायता से सर्च में मदद करेगा। इसके पुरान वर्जन योसेमाइट से यह कहीं अधिक फास्ट है। यह मैक पर चलने वाले गेम्स को भी सक्रिय करेगी। यह सिस्टम आई फोन और आई पैड के गेम्स को डेस्कटॉप में चलाने में सक्षम है।

सीरी साफ्टवेयर

आईओएस 9 सीरी फोटो भी सर्च कर सकेगा। यह खुद ही सक्रिय हो जाएगा जैसे लॉक स्क्रीन की स्थिति में जब फोन में इयरफोन लगाया जाएगा तो यह उसी स्थिति में म्यूजिक ऑफर करेगा। कार में बैठने पर अपने आप ऑडियोबुक को बाहर कर देगा। यह आप जहां हैं और जो कर रहे हैं वहीं सेवा देगा। वह भी डाटा की सुरक्षा के साथ। कंट्रोल आपके पास ही रहेगा। एपल के मेप एप को भी अपडेट किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement