ipad की कीमत और फीचर्स
एप्पल का आईपैड प्रो 3 वेरिएंट में लॉन्च हुआ। पहला 32 जीबी (वाई-फाई), जिसकी कीमत 799 डॉलर (53180 रुपए) है। 128 जीबी (वाई-फाई) 949 डॉलर (63160 रुपए) और 128 जीबी (वाई-फाई + सिम) जिसकी कीमत 1079 डॉलर (71815 रुपए) है। आईपैड प्रो के साथ उपयोगी की बोर्ड की कीमत 169 डॉलर लगभग 11250 रुपए है।
ये हैं खासियतें
ipad pro में 12.9 इंच स्क्रीन है। इसमें 5.6 मिलियन पिक्सल डिस्प्ले रेजोल्यूशन है। ये एप्पल की ओर से अब तक बनाई गई किसी भी डिवाइस की बेस्ट डिस्प्ले क्वालिटी वाला प्रोडक्ट है। इसमें 3rd जेनरेशन का 64-बिट चिपसेट लगा है। इसकी परफॉर्मेंस किसी भी डेस्कटॉप PC के जैसी होगी। आईपैड प्रो का बैटरी बैकअप 10 घंटे लंबा होगा। आईपैड प्रो में चार स्पीकर दिए हैं। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा होगा। आईपैड प्रो 4G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में आएगा। जो 150 Mbps स्पीड देगा।
अगली स्लाइड अगली स्लाइड में पढ़ें एप्पल टीवी की खासियतें और कीमत