Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एप्पल ने iphone 6s और iphone 6s प्लस से उठाया पर्दा, एप्पल टीवी और आईपैड पर कंपनी का ज्यादा फोकस

एप्पल ने iphone 6s और iphone 6s प्लस से उठाया पर्दा, एप्पल टीवी और आईपैड पर कंपनी का ज्यादा फोकस

नई दिल्ली: बुधवार को सैन फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल की सीईओ टिम कुक ने कंपनी के कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। इनमें आई फोन

India TV Business Desk
Updated on: September 10, 2015 13:07 IST
iphone 6s और iphone 6s प्लस  हुआ...- India TV Hindi
iphone 6s और iphone 6s प्लस हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: बुधवार को सैन फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल की सीईओ टिम कुक ने कंपनी के कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। इनमें आई फोन के नए मॉडल iphone 6s और iphone 6s plus के साथ साथ ipad-pro, एप्पल टीवी, एप्पल वॉच, iOS9, और एप्पल पेंसिल शामिल थे।

iphone 6s और iphone 6s plus की कीमत और खूबियां

आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ बाजार में आएंगे। 25 सितंबर से ये प्रोडक्ट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत अमेरिका के यूजर्स को दो साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ इस प्रकार होगी।

iphone 6s की कीमत

मॉडल कीमत
16 GB 199 डॉलर (करीब 13250 रुपए)
64 GB 299 डॉलर (करीब 19900 रुपए)
128 GB 399 डॉलर (करीब 26555 रुपए)

आईफोन 6एस प्लस की कीमत

मॉडल कीमत
16 GB 299 डॉलर (करीब 19900 रुपए)
64 GB 399 डॉलर (करीब 26555 रुपए)
128 GB 499 डॉलर (करीब 33210 रुपए)

ये हैं खासियतें

ये दोनों स्मार्टफोन सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेंगे। डिस्प्ले में नया ब्रॉन्ड ग्लास लगाया गया है। आईफोन 3D टच के साथ आएगा। फोन में 12 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा दिया है। जो पुराने कैमरा की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा बेहतर क्वालिटी देगा। साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि ये किसी DLSR कैमरा के जैसी क्वालिटी देगा। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल HD फ्रंट कैमरा है। 4G एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। साथ ही वाईफाई से ज्यादा स्पीड देगा। इस बार आईफोन यूजर्स को एक खास एप दी जाएगी जो IOS9 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। इसकी मदद से आईफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस कर पाएंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें एप्पल टीवी और एप्पल आईपैड में क्या है खास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement