Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एप्पल ने 3डी टच वाले 6s, 6s प्लस iPhone का किया लॉन्च

एप्पल ने 3डी टच वाले 6s, 6s प्लस iPhone का किया लॉन्च

ह्यूस्टन: एपल ने अपना नया स्मार्टफोन iPhone 6s और iPhone 6s प्लस पेश किया है जिसमें उसने इन बड़े स्क्रीन वाले हैंडसेट में 3डी टच की विशेषता जोड़ी है। एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने

Agency
Updated : September 11, 2015 12:14 IST
iphone 6s और iPhone 6s plus हुआ लॉन्च
iphone 6s और iPhone 6s plus हुआ लॉन्च

ह्यूस्टन: एपल ने अपना नया स्मार्टफोन iPhone 6s और iPhone 6s प्लस पेश किया है जिसमें उसने इन बड़े स्क्रीन वाले हैंडसेट में 3डी टच की विशेषता जोड़ी है। एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने सैन फ्रांसिस्कों में आईपैड प्रो और एप्पल टीवी के नए संस्करण के साथ नए iPhone की घोषणा की। कुक ने कहा आपको मुझे वाकई शानदार चीज दिखानी है ये आपको जानी पहचानी दिख सकती हैं लेकिन हमने इन नए आईफोन में सबकुछ बदल दिया है। iPhone 6s और iPhone 6s प्लस के अनावरण के साथ एप्पल ने एप्पल टीवी और iPad प्रो के नए संस्करण समेत अन्य उत्पादों का भी अनावरण किया। 

एप्पल ने नए iPhone में उपकरण का मूल डिजाईन बरकरार रखते हुए अन्य विशेषताएं डाली हैं ताकि खरीदारों को आकर्षित किया जा सके। इस साल के iPhone 6s की प्रमुख विशेषता फोर्स टच टेक्नोलाजी रहने की उम्मीद थी जिसका उपयोग एपल वॉच में किया जाएगा । लेकिन कंपनी ने इसे 3डी टच के साथ पेश किया है। iPhone 6s और और 6s प्लस एलटीई एडवांस्ड अनुकूल होगा जिससे 4जी ज्यादा तेज चलेगा। नए आईफोन में वाई-फाई की भी सुविधा होगी जिसका उपयोग मोबाइल फोन का सिग्नल न होने पर भी चल सकता है। इन फोनों के आकार में पिछले साल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

नए iPhone 6s और 6s प्लस की नयी विशेषता है नयी टचस्क्रीन प्रौद्योगिकी 3डी टच है। ये फोन शनिवार से पहले बुकिंग के आधार पर उपलब्ध होंगे। 25 सितंबर से अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फा्रंस, जापान, आस्ट्रेलिया आदि देशों में बिक्री हो सकेगी जबकि इस साल के अंत तक ये 130 देशों में उपलब्ध होंगे। iPhone 6s के मूल माडल की कीमत बिना दो साल के कैरियर अनुबंध के 649 डालर होगी जबकि आईफोन 6एस और 6एस प्लस की कीमत 100 डालर कम की जाएगी। 

एप्पल ने अब तक का सबसे बड़ा आईपैड लॉन्च किया 

विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल ने आज अब तक के सबसे बड़े आईपैड को लॉन्च कर दिया।  सैन फ्रांसिस्को में लोगों से खचाखच भरे समारोह में एप्पल ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो की घोषणा की। यह एप्पल द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा आईपैड है। आईपैड प्रो में एक स्मार्ट कीबोर्ड दिया गया है और एक कलम भी इसके साथ में है जो एप्पल पेंसिल का ही रूप है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट और एडोब की एप्लीकेशन भी चलाई जा सकेंगी। इसकी शुरूआती कीमत 32 जीबी के लिए 799 अमेरिकी डॉलर और 128 जीबी के लिए 949 अमेरिकी डॉलर रखी गई है, जबकि एप्पल पेंसिल की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर होगी। यह नवंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement