Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. अमेरिकन टैक्सी कंपनी उबर की कमान अब अमित जैन के हाथ

अमेरिकन टैक्सी कंपनी उबर की कमान अब अमित जैन के हाथ

नई दिल्‍ली: अमेरिका की चर्चित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने अपने भारतीय कारोबार की कमान अमित जैन के हाथ में सौंप दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अब भारत में

India TV Business Desk
Updated : June 01, 2015 18:43 IST
अमेरिकन टैक्सी कंपनी...
अमेरिकन टैक्सी कंपनी उबर की कमान अब अमित जैन के हाथ

नई दिल्‍ली: अमेरिका की चर्चित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने अपने भारतीय कारोबार की कमान अमित जैन के हाथ में सौंप दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अब भारत में सभी बिजनेस संबंधी रणनीति, संचालन और ग्लोबल मार्केट में कंपनी को रफ्तार देने की जिम्मेदारी अमित जैन के हाथों में होगी। आपको बता दें कि अमित जैन इससे पहले रेंट डॉट कॉम को अपनी सेवाएं दे रहे थे।

उबर के कार्यकारी (सीईओ) त्राविस कलानिक ने बताया, “जैन के पास बेहतरीन अनुभव है और उबर इंडिया की ग्रोथ के अगले चरण में हम लोगों को फायदा होगा। भारत में अपने बिजनेस को सफल बनाना हमारी वैश्विक प्राथमिकता है। हमारा मानना है कि अमित के नेतृत्व में हम यह सब हासिल करेंगे।” करीब 19 महीने पहले उबर को भारत में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक कंपनी को अमेरिका के बाहर भारत में तेज संभावनाएं दिखने लगी हैं। वहीं अपनी इस जिम्मेदारी को लेकर अमित जैन ने कहा कि उबर भारत में रोजगार के हजारों अवसर पैदा करने के साथ साथ देशभर के लाखों उपभोक्ताओं को सुरक्षित, भरोसेमंद और आरामदायक विकल्प देने का प्रयास करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement