Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. अमेरिकी कंपनी (24)7 बेंगलुरु में खोलेगी नए डिलिवरी केंद्र

अमेरिकी कंपनी (24)7 बेंगलुरु में खोलेगी नए डिलिवरी केंद्र

नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी (24)7 कस्टमर्स आईटी सेवा प्रदान करती है जो कि साल 2000 में स्थापित हुई थी। यह बेंगलुरु में नए डिलिवरी केंद्र खोलने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह

PTI
Updated on: July 27, 2015 14:48 IST
अमेरिकी कंपनी (24)7...- India TV Hindi
अमेरिकी कंपनी (24)7 बेंगलुरु में खोलेगी नए डिलिवरी केंद्र

नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी (24)7 कस्टमर्स आईटी सेवा प्रदान करती है जो कि साल 2000 में स्थापित हुई थी। यह बेंगलुरु में नए डिलिवरी केंद्र खोलने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह वैश्विक वृद्धि को समर्थन के लिए 1,000 लोगों की नियुक्ति करेगी।

(24)7 विश्व में चैट एजेंटों की सबसे बड़ी सेवाप्रदाता है। करीब 5,000 चैट एजेंट वित्तीय सेवा, संचार, रिटेल, प्रौद्योगिकी और यात्रा खंड में डिजिटल सहयोग मुहैया करा रहे हैं।

(24)7 के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी वी कन्नन ने कहा, हम अपने ग्राहकों को मूल्य व नतीजे देने में अग्रणी हैं। बेंगलुरु का नया डिलिवरी केंद्र हमारी भविष्य की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह केंद्र 4.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में है। कंपनी ने इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यहां 7,000 लोग काम कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement