Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. फेसबुक से पहले गूगल ने की थी whatsApp खरीदने की कोशिश

फेसबुक से पहले गूगल ने की थी whatsApp खरीदने की कोशिश

नई दिल्ली: साल 2009 में याहू के दो पूर्व कर्मचारियों ने चैटिंग जगत में कोहराम मचा दिया। इन दोनों की मेहनत की बदौलत चैटिंग की एक नई ‘एप’ दुनिया में दस्तक देती है और इसे

India TV Business Desk
Updated on: May 26, 2015 15:04 IST

whatsapp

WhatsApp से जुड़ी खास बातें

  • साल 2014 में फेसबुक और WhatsApp के बीच जितनी बड़ी डील हुई थी वो नासा के सालान बजट से भी ज्यादा थी।
  • WhatsApp में फिलहाल 55 कर्मचारी काम करते हैं।
  • जनवरी 2015 तक के आंकड़ों के मुताबिक WhatsApp daily पर करीब 30 बिलियन मैसेज भेजे और प्राप्त किए जा चुके थे।
  • साल 2015 में एक मिलियन यूजर WhatsApp daily पर रजिस्टर्ड हुए थे।
  • एक सामान्य औसत के हिसाब से यूजर WhatsApp पर एक सप्ताह में 195 मिनट बिताता है।
  • अप्रैल 2015 में फोर्ब्स ने भविष्यवाणी की थी कि WhatsApp के कारण साल 2012 से 2018 के बीच टेलीकॉम कंपनियों को 386 बिलियन डॉलर का घाटा होगा।
  • इंटरनेट पर साझा होने वाली 27 फीसदी सेल्फी के पीछे WhatsApp का बड़ा योगदान होता है।
  • WhatsApp के जरिए हर दिन 100 मिलियन वीडियो साझा किए जाते हैं।   

कैसे रिवेन्यू कमाता है WhatsApp-
WhatsApp अपने उपभोक्ताओं से सब्सक्रिप्शन फी लेकर रिवेन्यू कमाता है। शुरूआती साल में लगभग हर देश में यह मुफ्त सेवा थी लेकिन अब यह प्रति साल 0.99 से 1 डॉलर चार्ज करता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement