WhatsApp से जुड़ी खास बातें
- साल 2014 में फेसबुक और WhatsApp के बीच जितनी बड़ी डील हुई थी वो नासा के सालान बजट से भी ज्यादा थी।
- WhatsApp में फिलहाल 55 कर्मचारी काम करते हैं।
- जनवरी 2015 तक के आंकड़ों के मुताबिक WhatsApp daily पर करीब 30 बिलियन मैसेज भेजे और प्राप्त किए जा चुके थे।
- साल 2015 में एक मिलियन यूजर WhatsApp daily पर रजिस्टर्ड हुए थे।
- एक सामान्य औसत के हिसाब से यूजर WhatsApp पर एक सप्ताह में 195 मिनट बिताता है।
- अप्रैल 2015 में फोर्ब्स ने भविष्यवाणी की थी कि WhatsApp के कारण साल 2012 से 2018 के बीच टेलीकॉम कंपनियों को 386 बिलियन डॉलर का घाटा होगा।
- इंटरनेट पर साझा होने वाली 27 फीसदी सेल्फी के पीछे WhatsApp का बड़ा योगदान होता है।
- WhatsApp के जरिए हर दिन 100 मिलियन वीडियो साझा किए जाते हैं।
कैसे रिवेन्यू कमाता है WhatsApp-
WhatsApp अपने उपभोक्ताओं से सब्सक्रिप्शन फी लेकर रिवेन्यू कमाता है। शुरूआती साल में लगभग हर देश में यह मुफ्त सेवा थी लेकिन अब यह प्रति साल 0.99 से 1 डॉलर चार्ज करता है।