Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Airtel लाएगा 4000 रुपए में 4G मोबाइल फोन

Airtel लाएगा 4000 रुपए में 4G मोबाइल फोन

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अक्तूबर नवंबर तक अपने एयरटेल ब्रांड का 4G हैंडसेट पेश करने की योजना है जिसकी कीमत 4,000 रुपए होगी। जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, एयरटेल

PTI
Updated on: July 19, 2015 14:03 IST
Airtel लाएगा 4000 रुपए में 4G...- India TV Hindi
Airtel लाएगा 4000 रुपए में 4G मोबाइल फोन

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अक्तूबर नवंबर तक अपने एयरटेल ब्रांड का 4G हैंडसेट पेश करने की योजना है जिसकी कीमत 4,000 रुपए होगी।

जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, एयरटेल दो सिम वाला 4G हैंडसेट लाने के लिए वेंडर के साथ बातचीत को अंतिम रूप देने के चरण में है। इसकी कीमत 4,000-12,000 रुपए होगी। बातचीत इसको लेकर हो रही है कि यह केवल एयरटेल ब्रांडेड होगा या को-ब्रांडेड हैंडसेट होगा।

कंपनी इस बारे में चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है। इसके अलावा उसने ताइवान की फाक्सकॉन से भी बातचीत की थी। हालांकि एयरटेल व फाक्सकॉन ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। एयरटेल के इस कदम को रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा सस्ते 4G हैंटसेट लाने की योजना के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को सालाना आम बैठक में कहा था कि रिलायंस जियो के प्रयासों से देश में 4,000 रुपए से कम कीमत के 4G स्मार्टफोन आएंगे। उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी इसके साथ दूरसंचार क्षेत्र में दूसरी बार उतर रहे हैं। रिलायंस ने साल 2003 में 500 रुपए की कीमत में हैंडसेट पेश किया था।

सूत्रों ने कहा कि एयरटेल का प्रस्तावित मोबाइल हैंडसेट एक दीर्घकालिक योजना के साथ बेचा जाएगा और संभवत: यह केवल एयरटेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नहीं होगा। यह हैंडसेट दीवाली के त्योहारी सीजन यानी अक्तूबर नवंबर तक पेश किए जाने की संभावना है। एयरटेल देश भर में चरणबद्ध तरीके से 4G सेवाओं की पेशकश कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement