Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Airtel प्रीपेड ग्राहकों से प्रति सेकेंड के आधार पर लेगी शुल्क

Airtel प्रीपेड ग्राहकों से प्रति सेकेंड के आधार पर लेगी शुल्क

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी Bharti Airtel ने एक बयान में कहा कि उसने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए प्रति सेकेंड आधार पर बिल योजना शुरू कर दी है। बयान में कहा गया है,

IANS
Updated on: September 21, 2015 20:19 IST
Airtel प्रीपेड ग्राहकों...- India TV Hindi
Airtel प्रीपेड ग्राहकों से प्रति सेकेंड के आधार पर लेगी शुल्क

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी Bharti Airtel ने एक बयान में कहा कि उसने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए प्रति सेकेंड आधार पर बिल योजना शुरू कर दी है। बयान में कहा गया है, "कंपनी की 'ग्राहक सबसे पहले' प्रतिबद्धता के अंतर्गत 'जितने का उपयोग करें, उतने का भुगतान करें' योजना के तहत शुरू किए गए बिल प्लान से ग्राहक उतने ही समय के लिए भुगतान करेंगे, जितनी देर तक वह कंपनी के नेटवर्क का इस्तेमाल करेंगे।"

Bharti Airtel (भारत और दक्षिण एशिया) के विपणन निदेशक अजय पुरी ने कहा, "हमारे ग्राहक हमारे कारोबार में होने का कारण हैं। इसलिए उन्हें विश्वस्तरीय अनुभव देने की प्रतिबद्धता के साथ हम लगातार नवाचार युक्त योजना पेश करते रहते हैं।"

बयान के मुताबिक कंपनी अपने सभी प्रीपेड प्लान को प्रति सेकेंड आधारित करेगी।

यह भी पढ़ें-

Airtel और Idea ने बढ़ाए पोस्ट पेड डेटा चार्जेस

Vodafone 4G होगा कमाल, साल के अंत में मिलने लगेंगी सेवाएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement