चंद सेकेड्स में डाउनलोड होगी पूरी फिल्म
उपभोक्ता ऑनलाइन जो फिल्म हम तमाम स्रोतो से डाउनलोड करते हैं उसकी औसतन साइज 700MB होता है। जो अगर आप 3G की पूरी स्पीड पर डाउनलोड करेंगे तो फिल्म करीब 2 मिनट 20 सेकेंड में होगी। वही फिल्म अगर आप 4G की पूरी स्पीड पर डाउनलोड करते हैं तो सोचिए कितना टाइम लगेगा। 4G की स्पीड 100Mbps होती है तो इस लिहाज से आपकी 700MB की फील्म मात्र 7 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी। हांलाकि जैसा कि इस खबर के शुरु में ही स्पष्ट किया जा चुका है कि इंटरनेट की स्पीड के लिए तमाम कारक जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में पूरी डाउनलोड होने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है। जानकारों की माने तो 4G औसत स्पीड से एक फिल्म डाउनलोड होने में औसतन 15 से 20 सेकेंड लगने चाहिए। यह आंकडा भी निश्चित तौर पर हमारी कल्पना से काफी परे है।
यह भी पढ़ें-
4G से मत होइए खुश, दुनिया के इन देशों में चल रहा है 10G
Airtel ने पूरे देश में शुरू की 4जी सेवा