Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Airtel की 4G सर्विस लॉन्च, मिनटों में डाउनलोड होगी पूरी मूवी

Airtel की 4G सर्विस लॉन्च, मिनटों में डाउनलोड होगी पूरी मूवी

नई दिल्ली: Airtel ने देशभर में 4G सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। वीडियो डाउनलोड करने के शौकीन हैं या नेट सर्फिंग आपकी हॉबी है तो यह खबर आपके लिए निश्चित ही राहत देने वाली है।

India TV Business Desk
Updated on: August 07, 2015 12:55 IST

internet

2G, 3G और 4G में क्या होता है अंतर

-> 2G टेक्नोलॉजी  में downloading,uploading की स्पीड 236kbps होती है। मसलन 1 सेकेंड में 236 Kb download या upload कर सकते है।

-> 3G टेक्नोलॉजी  में downloading,uploading की स्पीड 5Mbps से लेकर 21Mbps तक होती है।
-> 4G की गति 100Mbps है जो कि 3G के मुकाबले 40 गुना अधिक है।
तो इसी तरह आप कैलकुलेट कर लिजिए कि 3G और 4G में आप 1 सेकेंड में कितना डेटा download या upload कर सकते है।

अब जानिए कैसे पता लगाएं कि कितनी स्पीड दे रहा है आपका इंटरनेट

भारत में आज भी 1:8 और 1:8 के हिसाब से ब्रॉडबेन्ड कनेक्शन की स्पीड उपलब्ध करायी जाती हैं यानी की जो ब्रॉडबेन्ड हम घर में इस्तेमाल करते हैं वह बिट के हिसाब से मिलता हैं उदाहरण के लिए 256 kbps यानि 256 किलो बिट्स प्रति सेकंड। और जो लीस लाइन होती है वह KBPS होती है यानि किलो बाइट्स प्रति सेकंड। आज जितनी भी कंपनियां ब्रॉडबेन्ड कनेक्शन दे रही हैं अगर वे आपको 256kbps की नेट स्पीड दे रही हैं तो इसका मतलब है 256 को भाग कीजिय 8 से तो आपको मिलेगी 32kbps की नेट स्पीड और वह भी आपके कम्प्यूटर के हार्डवेयर के ऊपर है की वह इस स्पीड को कितना सपोर्ट करता हैं। अगर आपको 512kbps की स्पीड मिलती है तो 512 को भाग दीजिये 8 से तो आपको मिलेगा 64kbps के नेट स्पीड।

अब 8 से भाग करने का यह मतलब है कि आपको जो 256 या 512 की स्पीड दी जाती है वह 8 और अन्य लोगों में बांटी जाती है तो इस तरह आपको 32 या 64kbps के नेट स्पीड प्राप्त होती है।

आपको जामकर हैरानी होगी कि इंटरनेट की ग्लोबल औसत स्पीड 3.9Mbps और सबसे ज्यादा औसत कनेक्शन स्पीड 21.2Mbps है। जबकि भारत में औसत सबसे ज्यादा कनेक्शन स्पीड 12Mbps है।

नेटवर्क ट्रैकर अकामाई ने सबसे तेज इंटरनेट वाले देशों की तिमाही रिपोर्ट 'द स्टेट ऑफ द इंटरनेट' जारी की है। इस लिस्ट में भारत को 116वां स्थान मिला है।

यहां इंटरनेट की औसत स्पीड 2.0Mbps है। रिपोर्ट में शामिल महीनों के मुताबिक यहां 2.1% और साल में 28% इंटरनेट स्पीड में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद भी भारत स्पीड के मामले में कई देशों से पीछे है।

अगली स्लाइड में जानिए कैसे होगी चंद सेकेड्स में मूवी डाउनलोड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement