नई दिल्ली: देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि उसने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के ग्राहकों के लिए 4G ट्रायल सर्विस की शुरु कर दी है।
कंपनी के जारी एक बयान में कहा गया है, "NCR में एयरटेल की 4जी सेवा एकीकृत फ्रिक्वेंसी डिवीजन (FD) और टाइम डिवीजन (TD) नेटवर्क का लाभ उठाने वाली देश की पहली सेवा होगी, जिससे बेहद तेज 4G सेवा और बेहतर नेटवर्क कवरेज हासिल होगा।" इसके तहत कंपनी के ग्राहक 3G की दरों पर अपनी सेवा को 4जी में बदलवा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, एरिक्सन FD (1800 MHZ) के लिए और हुआवेइ टीडी (2300 MZH) के लिए नेटवर्क उपलब्ध करा रही है।
एयरटेल ने 4जी सर्विस के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ गो-टू-मार्केट पार्टनरशिप की भी घोषणा किया है।
अप्रैल 2012 में एयरटेल ने देश का पहला 4 जी सर्विस कोलकाता में लांच किया था। एयरटेल का 4जी सर्विस अब चेन्नई, बेंगलूर, पुणे, चंडीगढ़ और अमृतसर समेत 30 शहरों में उपलब्ध है।