Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. भारत में हेलीकाप्टर बनाने के लिए एयरबस व महिंद्रा में समझौता

भारत में हेलीकाप्टर बनाने के लिए एयरबस व महिंद्रा में समझौता

नई दिल्ली: यूरोपीय कंपनी एयरबस व महिंद्रा समूह ने एक साझा कंपनी बनाने के लिए गठजोड़ किया है। प्रस्तावित साझा कंपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं के लिए हेलीकाप्टर बनाएगी। दोनों कंपनियों ने एक बयान में आज

PTI
Updated : July 03, 2015 18:43 IST
भारत में हेलीकाप्टर...
भारत में हेलीकाप्टर बनाने के लिए एयरबस व महिंद्रा में समझौता

नई दिल्ली: यूरोपीय कंपनी एयरबस व महिंद्रा समूह ने एक साझा कंपनी बनाने के लिए गठजोड़ किया है। प्रस्तावित साझा कंपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं के लिए हेलीकाप्टर बनाएगी। दोनों कंपनियों ने एक बयान में आज कहा कि एयरबस हेलीकाप्टर्स व महिंद्रा डिफेंस के बीच प्रस्तावित संयुक्त उद्यम मेक इन इंडिया पहल के तहत पहला निजी भारतीय हेलीकाप्टर विनिर्माता बनना चाहेगा।

यह उपक्रम आने वाले महीनों में स्थापित होगा और देश की सेना जरूरतों के लिए हेलीकाप्टर बनाएगा। कंपनियों के बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियां अब संयुक्त उद्यम के गठन को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत करेगी। यह उपक्रम भारत के सैन्य हेलीकाप्टर टेंडरों के लिए मुख्य अनुबंधक के रूप में काम करेगा।

बयान के अनुसार इस उपक्रम से सैकडों हाइटेक रोजगार सृजित होंगे और इससे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के भारत आने की राह खुलेगी।

महिंद्रा डिफेंस महिंद्रा गु्रप की कंपनी है जबकि एयरबस हेलीकाप्टर्स एयरबस समूह की इकाई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement