नई दिल्ली: अडाणी ग्रूप की तीन कंपनियों अडाणी पावर, अडाणी एंटरप्राइजेज और एपीसेज को शेयरधारकों से 26,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी मिल गई है। इस राशि का इस्तेमाल कारोबारी परिचालन के विस्तार और पूंजीगत व्यय के प्रबंधन के लिए किया जाएगा। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन (APSEZ) और अडाणी पावर दोनों को शेयरधारकों ने 10,000-10,000 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति दी है। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसके 6,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को शेयरधारकों ने मंजूरी दी है।
अडाणी पावर ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि विभिन्न कारोबार में निवेश के लिए शेयर, बॉन्ड तथा अन्य प्रतिभूतियों के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा सदस्यों ने 10,000 करोड़ रुपए तक की प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए पेशकश करने अथवा आमंत्रित करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि अहमदाबाद में कल हुई कंपनी की सालाना आम बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक के एजेंडा के अनुसार कंपनी प्रतिभूतियां जारी कर यह राशि जुटाएगी। इनमें इक्विटी शेयर, ग्लोबल डिपाजिटरी रिसीट, अमेरिकन डिपाजिटरी रिसीट, परिवर्तनीय तरजीही शेयर, परिवर्तनीय डिबैंचर, गैर-परिवर्तनीय डिबैंचर, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉंड, विदेशी मुद्रा विनिमय वाले बॉन्ड अथवा वारंट शामिल हो सकते हैं। शेयरधारकों ने एक अलग प्रस्ताव के तहत निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबैंचर जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।