Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. नेस्ले ने गोवा में 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

नेस्ले ने गोवा में 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

गोआ: देशभर में मैगी पर लगे बैन का असर बाजार में अब दिखने लगा है। मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने गोवा स्थित फैक्ट्री की युनिट में काम कर रहे 500 कर्मचारियों को काम पर

India TV Business Desk
Updated : June 11, 2015 14:37 IST
नेस्ले ने गोवा में 500...
नेस्ले ने गोवा में 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

गोआ: देशभर में मैगी पर लगे बैन का असर बाजार में अब दिखने लगा है। मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने गोवा स्थित फैक्ट्री की युनिट में काम कर रहे 500 कर्मचारियों को काम पर आने से मना कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले फूड एंड सेफ्टी विभाग की जांच में मैगी में हानिकारक लेड और एमएसजी की मात्रा तय मानकों से अधिक मिली थी। इसके बाद सरकार ने कई राज्यों में इसे बैन कर दिया। जिसके कारण कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

गोवा में मैगी की दो यूनिट है जहां लगभग 1000 कर्मचारी काम करते हैं। इसमें मौलिंगुयम स्थित यूनिट में सोमवार को कंपनी ने एक आदेश जारी कर 500 कर्मचारियों को कहा है कि उन्हें अब काम पर आने की जरूरत नहीं है। हालांकि इसकी उसगांव स्थित दूसरी यूनिट में अभी तक इस तरह का नोटिस जारी होने की कोई खबर नहीं है।

खबरों के अनुसार ये सभी अनुबंधित कर्मचारी थे और अब उन लोगो के सामने रोजी का संकट आ खड़ा हुआ है। जिस जगह यह फैक्ट्री स्थित है वहां के आसपास के गांव के अलावा अन्य प्रदेशों के भी सैकड़ों कर्मचारी यहां काम करते थे और उनके लिए ये अपने परिवार के पालन पोषण का एकमात्र साधन था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement