Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. भारत में सोशल मीडिया के उपभोक्ता अप्रैल में 14.3 करोड़ पहुंचे

भारत में सोशल मीडिया के उपभोक्ता अप्रैल में 14.3 करोड़ पहुंचे

नई दिल्ली: देश में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या अप्रैल तक 14.3 करोड़ पर पहुंच गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की संख्या पिछले एक साल में 100 प्रतिशत तक बढ़कर

Bhasha
Updated on: June 18, 2015 11:46 IST
भारत में सोशल मीडिया...- India TV Hindi
भारत में सोशल मीडिया के उपभोक्ता अप्रैल में 14.3 करोड़ पहुंचे

नई दिल्ली: देश में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या अप्रैल तक 14.3 करोड़ पर पहुंच गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की संख्या पिछले एक साल में 100 प्रतिशत तक बढ़कर ढाई करोड़ पहुंच गई है।

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया 'IAMAI' और 'IMRB' इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अप्रैल, 2015 तक भारत में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 14.3 करोड़ रही।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक साल के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 100 प्रतिशत बढ़कर ढाई करोड़ पहुंच गई, जबकि शहरी इलाकों में यह संख्या 35 प्रतिशत बढ़कर 11.8 करोड़ रही।

शहरी इलाकों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों में करीब आधे चार महानगरों से हैं। इनमें सबसे अधिक 34 प्रतिशत हिस्सेदारी कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों की रही। रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें से 61 प्रतिशत लोग मोबाइल पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement