Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Hyundai Creta की हुई 10,000 से ज्यादा की प्री-बुकिंग

Hyundai Creta की हुई 10,000 से ज्यादा की प्री-बुकिंग

नई दिल्ली. अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली Hyundai एसयूवी Creta की 10,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक, करीब 28,500 लोगों ने क्रेटा के बारे में पूछताछ की है। 21 जुलाई को

India TV Business Desk
Updated : July 22, 2015 11:13 IST
आज लॉन्च होगी हुंडई...
आज लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा, 10000 से ज्यादा प्री-बुकिंग

नई दिल्ली. अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली Hyundai एसयूवी Creta की 10,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक, करीब 28,500 लोगों ने क्रेटा के बारे में पूछताछ की है। 21 जुलाई को Creta लॉन्च होने वाली है।

Creta में 3 इंजन ऑप्शन है। पहला 1.6-लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.4-लीटर डीजल और तीसरा 1.6-लीटर डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन 122 bhp की ताकत देगा, वहीं 1.6-लीटर डीजल इंजन 128 bhp की ताकत देगा। इसके अलावा कंपनी ने अपने 1.6-लीटर डीजल वेरिएंट को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी गई है।

ह्युंडई ने क्रेटा को डेवलप करने में 1,000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए गए है। यह फाइव-सीटर है। इसकी चक्कर फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनॉ डस्टर, निसान टेरानो, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी स्टॉर्म से हो सकती है। इन गाड़ियों की शोरूम कीमत 6.75 लाख से 15.99 लाख रुपए के बीच है। इंडस्‍ट्री अनुमान के मुताबिक क्रेटा की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है।

अगली स्लाइड में देखिए और तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail