श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स अपने श्रीराम मार्केटिंग कमेटी के 10वें चरण के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। आयोजन 17 और 18 अप्रैल 2021 को होगा। यह आयोजन एशिया का सबसे बड़ा अंडरग्रेजुएट मार्केटिंग फेस्टिवल है जो पूरी तरह से श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों द्वारा संचालित किया जाता है। इस आयोजन में कई तरह के इवेंट चलाए जाते हैं जिनमें प्रतियोगिताओं के साथ कई प्रेरणादायक वक्ताओं के सेशन होते हैं ताकि युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र के अग्रणी लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिल सके और साथ ही वे यह भी जान सकें कि वास्तविक दुनिया में समस्याओं का समाधान कैसे होता है। पहले हो चुके इन आयोजनों में दुनियाभर के शीर्ष संस्थानों से भारी संख्या में लोग आते थे लेकिन इस साल महामारी की वजह से वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की मार्केटिंग सोसाइटी जिसे बने हुए 10 वर्ष हो चुके हैं, समान मत रखने वाले अलग अलग लोगों का एक समूह है जिन्हें मार्केटिंक, कंसल्टिंग, मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएशन और ग्राफिक्स डिजाइनिंग में महारत प्राप्त है। इस सोसाइटी का उद्देश्य ऐसे छात्रों को एकजुट करना है जो रचनात्मकता की सूझबूझ रखते हैं और मार्केटिंग की कला के जरिए इसे बढ़ाना चाहते हैं।
इस फेस्टिवल में 5 तरह के आयोजन होते हैं जिनके जरिए छात्र की मार्केटिंग, इकोनॉमिक्स, बिजनेस और मैनेजमेंट की सूझबूझ को परखा जाता है। इस बार इस आयोजन में जो वक्ता आ रहे हैं उन्हें मार्केटिंग, बिजनेस, फिल्म, खेल और पत्रकारिता के क्षेत्रों में महारत हासिल है।
वक्ताओं की सूची
- रजत शर्मा, एडिटर-इन-चीफ, इंडिया टीवी
- रविंद्र किशोर सिन्हा, संस्थापक, एसआईएस
- पूनम कौल, एक्स चीफ मार्केटिंग अधिकारी, एप्पल इंडिया
- जयेन मेहता, चीफ मार्केटिंग अधिकारी, अमूल
- जसनीत बाचल, चीफ मार्केटिंग अधिकारी, येस बैंक
- अनुपम जिंदल, मुख्य वित्तीय अधिकारी, बायकॉन