Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. महिला को आया इतना गुस्सा कि तीन बच्चों के साथ खा लिया 'जहर', कोल्ड ड्रिंक में डालकर पिलाई

महिला को आया इतना गुस्सा कि तीन बच्चों के साथ खा लिया 'जहर', कोल्ड ड्रिंक में डालकर पिलाई

जहानाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 16, 2025 19:18 IST, Updated : Feb 16, 2025 19:35 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के जहानाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। आनन-फानन में बच्चे सहित परिवार के चारों लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला और उसकी एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले की है।

"हमें पीने में कुछ कड़वा लगा"

बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। घायल बच्ची ने बताया कि मां बाहर से कोल्ड ड्रिंक लेकर आई, उसमें कुछ मिलाकर हम तीनों बहनों को पिला दी और वह खुद भी पी ली। घायल बच्ची ने आगे बताया कि हमें पीने में कुछ कड़वा लगा तो हम पूरा नहीं पी पाए, जिससे मेरी हालत कुछ ठीक है।

"घर में हुआ था विवाद"

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में विवाद हुआ। इस पर महिला अंजुम आरा ने पहले अपनी तीनों बेटियों 13 वर्षीय सायिका, 6 वर्षीय आरजू और 5 वर्षीय आरीन को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर जहर पिलाई और खुद भी पी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हम लोगों को पता चला तो सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। महिला और उसकी छोटी बच्ची की स्थिति काफी गंभीर है। बाकी दो बच्ची की स्थिति में सुधार है।

पति जयपुर में करता है काम

स्थानीय लोगों की मानें तो महिला के पति गुड्डू अंसारी जयपुर में सिलाई का काम करता है और वह फिलहाल घर आया हुआ था। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस बीच, महिला का पति घर से बाहर गया तो पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर अपनी तीनों बच्चियों को पिलाकर खुद भी पी ली।

इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्या कहा?

इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सस्पेक्टेड प्वॉइजनिंग का केस लग रहा है। एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पेय पदार्थ में मिलाकर कुछ पी लिया है, जिसमें महिला की स्थिति काफी गंभीर है, जबकि बच्चे कंट्रोल में हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

(रिपोर्ट- मुकेश कुमार)

ये भी पढ़ें-

"बांग्लादेश से मुसलमानों के नाम...." 2026 के बंगाल चुनाव को लेकर सुकांत मजूमदार ने कह दी बड़ी बात, ममता बनर्जी पर सीधा हमला

"सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है", महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से CM योगी की खास अपील

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement