पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में बूढ़ी गंडक नदी में तीन बच्चों के साथ एक महिला के कूदने के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को एसडीआरएफ की मदद से शवों को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। मृतकों की पहचान पूजा कुमारी (32), उनकी बेटी तान्या कुमारी (10) और बेटे आदित्य कुमार (8) और आयुष कुमार (6) के रूप में हुई है।
घटना रविवार दोपहर की है, जब पूजा कुमारी अपने तीन बच्चों के साथ डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित पुलिया पर गई थी। पुल पर पहुंचने के बाद उसने अपने पति रवि कुमार को फोन कर बताया कि वह बच्चों के साथ नदी में कूदने जा रही है, क्योंकि वह परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ों से परेशान है। फिर उसने मोबाइल फोन पुल पर रख दिया और अपने बच्चों के साथ नदी में कूद गई। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर लगातार लोगों की भीड़ जुटी रही।
मृतिक महिला के मायकेवालों ने कहा कि पति पत्नी को प्रताड़ित करता था। इसको लेकर दोनों में बराबर विवाद होते रहता था।
यह भी पढ़ें-
- गर्लफ्रेंड ने पहले किया ब्रेकअप, फिर शादी से इनकार... भड़के युवक ने घोंपा चाकू; 4 साल पुराने रिश्ते का दर्दनाक अंत
- पेड़ की डाली से लटक रहे भाभी-देवर के शव देखकर दंग रह गए घरवाले, अंधे प्यार का पूरा मामला जानिए
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा, यह एक दर्दनाक घटना है। हमने शवों को बरामद कर लिया है और उन्हें परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है। हम पूजा के माता-पिता द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर रहे हैं।