बिहार के हाजीपुर में चरित्रहिनता के आरोप में एक महिला के हाथ पैर बांधकर बाल काटे गए हैं। भरी पंचायत सभा में मानवता को शर्मसार करने वाली करतूत में पीड़ित महिला का पति और क्षेत्र के वार्ड पार्षद भी शामिल है। महिला का बाल काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला बीते 29 फरवरी का है। महनार थाना क्षेत्र के मेहनत गांव में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में पंचायत बुलाई गई थी जिसमें क्षेत्र के ही रहने वाले रामदयाल राम ने अपनी पत्नी को लेकर पंचायत बुलाई थी जिसमें समाज के कई लोग थे। रामदयाल ने अपने पत्नी के ऊपर अक्सर घर से भाग जाने का आरोप लगाया था और चरित्र पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद पंचायत का एक तुगलगी फरमान पंचायत के ही वार्ड पार्षद दीपक कुमार ने जारी किया और महिला के हाथ पैर बंधवाकर सिर से बाल कटवा दिए। महिला के बाल काटते हुए वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में वीडियो कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला चार बच्चों की मां है। महिला का अक्सर घर से फरार हो जाना और फिर वापस आना, यह पति को रास नहीं आया। उसने पूरी प्लानिंग के साथ पंचायत बुलाई थी।
इसी बीच पुलिस को घटना की भनक लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी पति, तुगलकी फरमान देने वाले वार्ड पार्षद और पंचायत में शामिल होने वाले लोग मौके से भाग निकले। रात को ही पुलिस उस महिला को अपने साथ लेकर थाने पहुंची। इसके बाद महिला ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर एफआईआर दर्जकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने बताया, मैंने एक बार गलती की थी घर से भाग गई थी। दूसरी बार काम करने के लिए गई थे लेकिन जबरन 10 लोगों ने मेरे साथ छेड़खानी की। पंचायत हुई है और वार्ड पार्षद के कहने पर पति द्वारा मेरे बाल कटवा दिए।
(रिपोर्ट- राजा बाबू)