Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चिराग पासवान वाली भूमिका अदा करेंगे प्रशांत किशोर? JDU पर दिए गए इस बयान ने मचाई हलचल

चिराग पासवान वाली भूमिका अदा करेंगे प्रशांत किशोर? JDU पर दिए गए इस बयान ने मचाई हलचल

प्रशांत किशोर के एक बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। चर्चा है कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में कहीं वही भूमिका तो अदा करने नहीं जा रहो तो 2020 के चुनावों में चिराग पासवान ने की थी।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Feb 27, 2025 18:22 IST, Updated : Feb 27, 2025 18:22 IST
Prashant Kishor, Chirag Paswan, Bihar Assembly Elections
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर।

पटना: बिहार की सियासत में कदम जमाने की कोशिश कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के एक बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। प्रशांत किशोर के बयान के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि कहीं वह इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में वही भूमिका तो अदा नहीं करेंगे जो चिराग पासवान ने 2020 में की थी। सियासी पंडितों का कहना है कि 2020 के विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग ने पूरा चुनाव ही सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार की जेडीयू को मात देने का लक्ष्य बनाकर लड़ा था।

‘जेडीयू का खाता नहीं खुलना चाहिए’

पटना में स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रशांत किशोर ने जिस अंदाज में अपनी बात कही, उससे जेडीयू के कान निश्चित तौर पर खड़े हो गए होंगे। समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘याद रख लीजिए, जेडीयू का खाता इस बार नहीं खुलना चाहिए। जहां-जहां जेडीयू के उम्मीदवार होंगे वहां खाता नहीं खुलने देना है क्योंकि यदि जेडीयू का खाता खुला तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे। ऐसा करना है कि न चाचा लालटेन पकड़ पाएं और न ही फूल पर बैठ पाएं।’

‘दूसरी तरफ जंगल राज वाले भाई हैं’

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘लोगों को बता दीजिए यदि तीर का बटन आपने दबाया तो यह तीर आपको 5 साल तक चुभेगा।’ वहीं, RJD और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘और दूसरी तरफ जंगल राज वाले भाई हैं जो माई बहन योजना में ₹2500 देने की बात करते हैं। पूरे बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं, ऐसे में  1.5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। बिहार की योजनाओं को चलाने के लिए कुल बजट 50000 करोड़ रुपये का ही है। ऐसे में उनको बिहार के बाहर के लोगों का अपहरण कर फिर से अपहरण का उद्योग धंधा शुरू करना होगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement