Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. अब सियासत में होगी नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री? JDU नेताओं के बयानों ने मचाई हलचल

अब सियासत में होगी नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री? JDU नेताओं के बयानों ने मचाई हलचल

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले, JDU सुप्रीमो नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासत में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, नीतीश और निशांत ने इस पर कुछ नहीं कहा, लेकिन JDU के मंत्रियों की तरफ से बयान जरूर सामने आए हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Feb 13, 2025 19:03 IST, Updated : Feb 13, 2025 19:03 IST
Nitish Kumar, Nishant Kumar, Nitish Kumar Son, Nishant Kumar Politics
Image Source : PTI FILE बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत के साथ।

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बीच एक नई सियासी सुगबुगाहट ने सूबे के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इन दिनों JDU सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासत में एंट्री को लेकर बातें होने लगी हैं। हालांकि अभी तक निशांत कुमार या नीतीश कुमार की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन JDU के 2 कद्दावर मंत्रियों ने इस बारे में बयान जारी कर चर्चाओं को बल दे दिया है।

JDU के मंत्रियों की तरफ से आए ये बयान

निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर JDU के मंत्री अशोक चौधरी ने शेखपुरा में कहा, ‘निर्णय तो निशांत जी को नहीं करना है। निर्णय तो निशांत जी के पिताजी करेंगे कि उनको लाना है कि नहीं लाना है। कोई पोलिटिकल निर्णय तो है नहीं। ये तो माननीय नेता तय करेंगे।’ वहीं, नीतीश के करीबी और JDU मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, ‘यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को लेना है। वह जो भी फैसला लेंगे हम लोग उस पर कायम रहेंगे, लेकिन उन्होंने आज तक अपने परिवार के लिए, राजनीति के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया। इस मामले में नीतीश को ही अंतिम फैसला लेना है। हम लोगों से इस मामले में कोई बातचीत नहीं होती है। अगर कोई फैसला होता है तो हम लोग देखेंगे।’

मीडिया में कम ही नजर आते हैं निशांत

बता दें कि निशांत आमतौर पर मीडिया से बात नहीं करते हैं और बीते कुछ महीनों में सिर्फ 2 बार वह कैमरे के सामने कुछ बोलते दिखे हैं। इनमें से एक बार वह एक दुकान के बाहर स्पीकर खरीदते हुए दिखे थे और दूसरी बार अभी हाल में 18 जनवरी को अपने पैतृक गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में नजर आए थे। इन दोनों ही मौकों पर जब उनसे सियासत में एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा। निशांत को इसके अलावा छठ के मौके पर पिता नीतीश कुमार के साथ अर्घ्य देते भी देखा जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement