Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. क्या बिहार में बिजली मुफ्त मिलेगी? नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिया ये जवाब

क्या बिहार में बिजली मुफ्त मिलेगी? नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिया ये जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में यह स्पष्ट कर दिया कि राज्य सरकार लोगों को मुफ्त में बिजली नहीं देगी। उन्होंने कहा कि पहले से ही लोगों को रियायती दर पर बिजली दी जा रही है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 24, 2024 6:57 IST, Updated : Feb 24, 2024 6:58 IST
Nitish kumar, BIhar
Image Source : PTI नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में बिजली मुफ्त में नहीं दी जाएगी क्योंकि राज्य सरकार इसे बहुत कम कीमत पर पहले से ही उपलब्ध करा रही है। बजट सत्र के दौरान सीएम नीतीश ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी भी बिहार में मुफ्त में बिजली देने की बात नहीं कही। नीतीश ने कहा,'मैं शुरू से कह रहा हूं कि यह मुफ्त में नहीं दिया जाएगा। हम इसे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराते हैं ताकि यह सुरक्षित रहे। कुछ राज्यों में, वे घोषणा करते हैं कि वे इसे मुफ्त में प्रदान करेंगे लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं कहा।'

नीतीश कुमार ने खारिज की विपक्ष की दलील

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में उर्जा विभाग के 2024-25 के लिए बजटीय आवंटन पर बहस के दौरान यह बात कही। विपक्ष की यह मांग थी कि गरीबों को कम से कम 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए। लेकिन नीतीश कुमार ने विपक्ष की दलील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उपभोक्ताओं को अत्यधिक रियायती दरों पर बिजली पहले से ही दी जा रही है।

सीपीआई विधायक ने उठाई थी मुफ्त बिजली की मांग

 ऊर्जा विभाग के 11,422.67 करोड़ रुपये के बजटीय प्रस्ताव को सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी सदस्यों की कम से कम 6,000 रुपये प्रति माह से कम कमाने वाले 94 लाख परिवारों को 200 यूनिट बिजली देने की मांग को खारिज करते हुए कहा, ‘हम उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली नहीं दे सकते। मैं यह वर्षों से कह रहा हूं। हम पहले से ही उपभोक्ताओं को अत्यधिक रियायती दरों पर बिजली दे रहे हैं।’ यह मांग सबसे पहले भाकपा के विधायक संदीप सौरव ने ऊर्जा विभाग के लिए बजट आवंटन पर बहस के दौरान उठाई थी।

खेती के लिए 70 पैसे प्रति यूनिट की रेट पर बिजली-ऊर्जा मंत्री

राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री की टिप्पणी को दोहराते हुए कहा, ‘हम बिजली मुफ्त में नहीं दे सकते।’ उन्होंने कहा कि विभाग स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न छूट योजनाएं शुरू कर रहा है। यादव ने इसके अलावा कृषि गतिविधियों के लिए सरकार द्वारा 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली पर सब्सिडी पर प्रकाश डाला। मंत्री ने कहा, ‘बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए राज्य सरकार ने 2023-24 में 13,114 करोड़ रुपये मंजूर किए। जहां तक किसानों का सवाल है, सरकार पहले से ही उन्हें खेती के लिए 70 पैसे प्रति यूनिट की कीमत पर बिजली उपलब्ध करा रही है।’ 

नीतीश अपनी मर्जी से एनडीए में गए-राबड़ी

इस बीच, बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने मंगलवार को पूर्व सहयोगी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पिछली बार अपनी मर्जी से राजद गठबंधन में शामिल हुए थे और इस बार वह बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से चले गए हैं। उन्होंने कहा, "वह (नीतीश कुमार) पिछली बार अपने आप हमारे साथ आए थे, हमने उन्हें कभी नहीं बुलाया। इस बार भी वह अपने आप चले गए हैं, किसी ने उन्हें मजबूर नहीं किया। पिछले 25 वर्षों से हमारे खिलाफ ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है। इसमें कुछ भी नया नहीं है...बिहार और देश की जनता हमारे साथ है।'' (ANI-PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement