Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया संकेत

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया संकेत

उन्होंने बिहार के लोगों से जात-पात की दीवार तोड़ने और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के साथ होने की बात कही। उन्होंने बिहार से भागने यानी पलायन नहीं करने बल्कि कुछ लोगों को भगाने की अपील की है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 05, 2025 16:28 IST, Updated : Jan 05, 2025 16:51 IST
Khesari Lal Yadav
Image Source : FILE खेसारी लाल यादव

पटना: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इस वर्ष होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ऐसा संकेत दिया है। इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। उन्होंने बिहार के लोगों से जात-पात की दीवार तोड़ने और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के साथ होने की बात कही। उन्होंने बिहार से भागने यानी पलायन नहीं करने बल्कि कुछ लोगों को भगाने की अपील की है। खेसारी लाल यादव के इस पोस्ट को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही है।

बिहार केउज्जवल भविष्य के साथ हूं-खेसारी

खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर लिखा-  ना जात हूं, ना पात हूं… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहां खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा। मैं ना नौकरी दे सकता हूँ, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूँ। हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं। इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं। भगाओ, भागो मत!

Facebook Post

Image Source : SOCIAL MEDIA
खेसारी लाल यादव का पोस्ट

हालांकि खेसारी लाल यादव किसी सियासी दल में शामिल होंगे या नहीं इसका अभी तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है। लेकिन समय-समय पर वे राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी नजर आते हैं, इससे उनका सियासी रुझान भी जगजाहिर है। जिस तरह से उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बिहार को लेकर अपनी चिंता जताई, उससे इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि वे अपनी सियासी पारी का आगाज इस साल के अंत में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव से कर सकते हैं।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement