Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बहू निकिता समेत 3 की गिरफ्तारी पर क्या बोले अतुल सुभाष के पिता? पोते को लेकर पीएम मोदी और सीएम से अपील

बहू निकिता समेत 3 की गिरफ्तारी पर क्या बोले अतुल सुभाष के पिता? पोते को लेकर पीएम मोदी और सीएम से अपील

मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने बेटे की आत्महत्या के मामले में गंभीर सवाल किए हैं। उन्होंने तीन लोगों की गिरफ्तार पर कहा कि आरोपी का जज भी भ्रष्ट था। उन्हें अभी भी न्याय नहीं मिला है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 15, 2024 11:39 IST, Updated : Dec 15, 2024 11:53 IST
Pawan Kumar Modi father of deceased Atul Kumar Singhania
Image Source : ANI मृतक अतुल कुमार सिंघानिया के पिता पवन कुमार मोदी

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ये गिरफ्तारी अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सासू मां निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया की गई है। इन गिरफ्तारियों पर मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी का बड़ा बयान सामने आया है।

मेरा पोता मेरा साथ रहे- मृतक के पिता

मृतक के पिता ने कहा, 'हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है। क्या उसे मार दिया गया है या वह जीवित है? हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे।'

मुझे अभी भी न्याय नहीं मिला- पवन कुमार

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को धन्यवाद देता हूं। आरोपी का जज भ्रष्ट था। मुझे अभी भी न्याय नहीं मिला है, क्योंकि मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेरे पोते के नाम पर मेरे खिलाफ एक नया केस दर्ज हुआ है।'

पीएम मोदी और सीएम योगी से भी की अपील

मृतक के पिता ने कहा, 'हम पीएम मोदी,  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं से अपील करते हैं कि वे सुनिश्चित करें कि मेरा पोता मेरे पास आए। एक दादा के लिए उसका पोता उसके बेटे से ज्यादा मायने रखता है। पूरा समाज के लोग मेरे समर्थन में खड़े हैं।'

तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी, उसकी सास और साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से तथा निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

घर पर फंदे से लटका मिला था शव

34 वर्षीय अतुल सुभाष का शव 9 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में उसके घर पर फंदे से लटका मिला था। सुभाष ने वीडियो और नोट में आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने ‘झूठे’ मामलों में फंसाकर और ‘लगातार उत्पीड़न कर’ उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement