
वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पास कर दिया गया है। इसके खिलाफ देशभर में मुसलमानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे लोकतंत्र का काला अध्याय और कलंक बताया है। इस बीच बिहार में इस विधेयक को लेकर पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर के जरिए राजद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। दरअसल इस पोस्टर को आरजेडी ने जारी किया है और वक्फ संशोधन विधेयक पर सीएम नीतीश कुमार के रुख को लेकर उनकी आलोचना की है। साथ ही पोस्ट में नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से की गई है, जिसमें कहा गया है कि इतनी तेजी से तो गिरगिट भी अपना रंग नहीं बदलता है।
पोस्टर में नीतीश की तुलना गिरगिट से
राजद नेता आरिफ जलानी ने इस पोस्टर को जारी किया है। इस पोस्ट में नीतीश कुमार की तीन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक तरफ नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यूनिफॉर्म में हैं। दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार नमाज पढ़ते दिख रहे हैं और तीसरी तस्वीर में नीतीश कुमार हाथ जोड़कर खड़े हैं। साथ ही इस तस्वीर में एक हरे रंग की गिरगिट की भी तस्वीर को दिखाया गया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'गिरगिट रंग बदलता था। ये तो उससे ही ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार दे कर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनकर टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया, एनआरसी पर भी वहीं किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी, सब याद रखा जाएगा।'
जदूय के नेता ने दिया इस्तीफा
बता दें कि वक्फ संसोधन विधेयक के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद ये पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि राज्यसभा में 128 मतों से और लोकसबा में 288 मतों से इस बिल को पारित किया गया है। इससे पहले जदयू के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव शाह नवाज मलिक ने वक्फ विधेयक को लेकर पार्टी के रुख के कारण पार्टी और अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को आप पर अटूट विश्वास था कि आप पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के ध्वजवाहक हैं। लेकिन यह विश्वास टूट गया है। हमारे जैसे लाखों समर्पित भारतीय मुसलमान और कार्यकर्ता वक्फ संशोधन विधेयक अधिनियम 2024 के बारे में जदयू के फैसले से सदमे में हैं।