Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Lok Sabha Elections 2024: 'यूपी के लोगों को तो हम दे रहे नौकरी', तेजस्वी ने CM योगी के आरोपों का दिया जवाब

Lok Sabha Elections 2024: 'यूपी के लोगों को तो हम दे रहे नौकरी', तेजस्वी ने CM योगी के आरोपों का दिया जवाब

तेजस्वी यादव ने सीएम योगी के आरोपों का जवाब देते हुए यूपी में आज जैसे हालत हैं, वे किसी से छुपे हुए नहीं हैं। उन्होंने योगी के सुशासन के दावे पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि ‘‘उन्होंने जो एक काम किया है, वह उन मामलों में अपना नाम हटाना था जिनमें वह स्वयं आरोपी थे’’।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: April 16, 2024 7:23 IST
tejashwi yadav- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO तेजस्वी यादव

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ के आरोपों का जवाब दिया। तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में उन्‍होंने क्‍या देख लिया, 17 महीने जब महागठबंधन की सरकार थी तो उन्‍हें क्या परिवर्तन लगा, योगी जी कुछ तो बताएं। यूपी में आज जैसे हालत हैं, वे किसी से छुपे हुए नहीं हैं।

जब उनसे योगी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि बिहार में राजद के शासनकाल में गुंडे तमंचे लहराते थे, यादव ने कहा, ''यहां आकर उन्हें कुछ बोलना था, तो बक दिए।’’ बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे यादव ने कहा, ‘‘सत्ता में हमारे 17 महीने ऐसे किसी काम के लिए नहीं जाने गए। दूसरी ओर बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में भर्तियों के दौरान उनके (योगी के) राज्य से कई आवेदक यहां आए थे।’’ यादव ने योगी के सुशासन के दावे पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि ‘‘उन्होंने जो एक काम किया है, वह उन मामलों में अपना नाम हटाना था जिनमें वह स्वयं आरोपी थे’’।

'योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही अपने सारा मुकदमे खत्म करवा लिए'

तेजस्वी ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री बने, जो मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला काम यह किया कि अपना सारा मुकदमा खत्म करवा लिया। इन लोगों को काम से मतलब नहीं है, सिर्फ इधर-उधर की बात करनी है।'' उन्‍होंने कहा, "यूपी के लोगों को हमने नौकरी दी है। आपके प्रदेश के लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं, तो आप क्या कर रहे हैं। किस बात के मुख्यमंत्री हैं आप? उत्तर प्रदेश की सरकार पेपर लीक में मशहूर हो चुकी है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हो रहा है।"

राजीव प्रताप रूड़ी को दिया जवाब

राजद नेता ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि रोहिणी आचार्य ने माता-पिता की सेवा की है। अपनी किडनी देकर पिता को जीवन दान दिया है। उन्‍होंने जिस अपने माता-पिता को संभाला है, उसी तरह सारण को संभालेंगी। उन्होंने कहा, रूडी के सारण में रहते छपरा बर्बाद हो रहा है। मेरी बहन लोगों का आशीर्वाद मिलते ही निर्वाचन क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी। रोहिणी सारण की महान जनता की इतनी सेवा करेंगी कि नया उदाहरण बनेगा। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य सारण से पहली बार चुनावी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें-

तेजस्वी और मीसा भारती पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- किसकी हिम्मत है मोदी जी को जेल में डाल सके?

'मेरे नहीं... आपके भी जीजा हैं अरुण भारती', मुस्कुराते हुए चिराग ने तेजस्वी को दिया जवाब; जानें क्या है मामला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement