Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. वक्फ बिल को समर्थन देने पर JDU में बगावत, 2 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ी पार्टी, CM नीतीश को लिखा पत्र

वक्फ बिल को समर्थन देने पर JDU में बगावत, 2 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ी पार्टी, CM नीतीश को लिखा पत्र

जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर पार्टी और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पत्र में लिखा है- "मैं निराश हूं कि मैंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दिए।"

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Subhash Kumar Published : Apr 03, 2025 19:21 IST, Updated : Apr 03, 2025 22:11 IST
वक्फ बिल पर स्टैंड पर जदयू में बगावत।
Image Source : PTI वक्फ बिल पर स्टैंड पर जदयू में बगावत।

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को गुरुवार को लोकसभा से पास कर दिया गया है। इस बिल के पक्ष में 288 सदस्यों और विरोध में 232 सदस्यों ने वोटिंग की है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को दो बड़े दल चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जदयू ने भी वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन दिया है। हालांकि, इस बिल को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी नाराज हो गए हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिख कर जदयू के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से त्याग पत्र दे दिया है। इसके साथ ही ल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

अब यकीन टुट गया है- मोहम्मद कासिम

मोहम्मद कासिम अंसारी ने सीएम नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र में लिखा- "निवदेन पूर्वक कहना है कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय मुसलमानो का अटुट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं। लेकिन अब यह यकीन टुट गया है। वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 के तअलुक से जदयू के स्टैण्ड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों एवं कार्यकर्ताओं को गहरा अघात लगा है। हम लोग लोकसभा में ललन सिंह ने जिस तेवर और अंदाज से अपना वकतव्य दिया और इस बिल का समर्थन किया उस से काफी मर्माहत हैं।"

वक्फ बिल मुसलमानों के विरूद्ध- मोहम्मद कासिम

मोहम्मद कासिम अंसारी ने पत्र में लिखा- "वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरूद्ध है। हम किसी भी सुरत में इसे स्वीकार नही कर सकते। यह बिल संविधान की कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है। इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील व रूसवा किया जा रहा है। साथ ही साथ यह बिल पसमांदा विरोधी भी है। जिसका एहसास न आपको है और न आपकी पार्टी को है। मुझे अफसोस हो रहा है कि अपनी जिंदगी के कई वर्ष पार्टी को दिया। अतः मै पार्टी के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रहा हूं।"

अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक।

Image Source : INDIA TV
अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक।

प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने भी दिया इस्तीफा

JDU के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जमुई के आढा के रहने वाले शाहनवाज मलिक ने वक्फ बिल पर जेडीयू के समर्थन के विरोध में ये कदम उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा जारी किया है। मलिक ने सीएम नीतीश को लिखे अपने पत्र में कहा है कि राज्य के मुसलमानों का नीतीश कुमार पर से भरोसा टूट गया है। मलिक ने लोकसभा में ललन सिंह के बयान और बिल पर जेडीयू के समर्थन पर नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़ें- शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने वक्फ बिल का किया विरोध, बयान में किया अमित शाह का जिक्र

'कल रात संसद में सब बेनकाब हो गए', वक्फ बिल पर लोकसभा में मुहर के बाद JDU में महाभारत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement