Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, विपक्ष कमर कसकर तैयार, बुलाई सांसदों की बैठक

लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, विपक्ष कमर कसकर तैयार, बुलाई सांसदों की बैठक

लोकसभा में कल 12 बजे वक्फ संशोधन बिल आएगा। सरकार ने इस बिल के लिए 4 से छह घंटे चर्चा का समय तय किया है जिससे नाराज विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया और कल अहम बैठक बुलाई है। जानें...

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Kajal Kumari Published : Apr 01, 2025 14:13 IST, Updated : Apr 01, 2025 16:52 IST
कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ बिल
Image Source : FILE PHOTO कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ बिल

आज लोक सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसके बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि, 'हम कल वफ्फ अमेंडमेंट बिल ला रहे हैं। इस बिल पर चर्चा के लिए कल लोकसभा मेंआठ घंटे का समय तय किया गया है। इसकी चर्चा के साथ ही विपक्ष के मेंबर्स वॉक आउट कर गए, जबकि स्पीकर की तरफ से कहा गया कि अगर हाउस का सेंस रहा तो इस बिल पर चर्चा का टाइम बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कैथोलिक चर्च ने इस बिल का सपोर्ट किया है, जो खुशी की बात है।  

किरेन रिजिजू ने कही ये बात

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि कल प्रश्न काल के बाद मैं इस बिल को लोकसभा में इंट्रोड्यूस करूंगा। इस पर चर्चा के लिए विपक्षी सदस्य अगर समय बढ़ाना चाहते हैं तो हाउस के सेंस से समय बढ़ाया भी जा सकता है। इस बिल को लोकसभा से पास कराके राज्य सभा में भेजा जाएगा और ये सत्र चार तारीख तक का ही है। अगर जरूरत पड़ी तो सत्र बढ़ाया जा सकता है। बीजेपी ने सभी लोकसभा सांसदों को 2 अप्रैल और राज्यसभा सांसदों को 3 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया जाएगा।

कल 12 बजे के बाद इस बिल पर होगी चर्चा

लोकसभा में एनडीए ने अपने सभी घटक दलों को चीफ व्हिप जारी किया है जिसमें दो अप्रैल को अपने सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ये भी कहा है कि जिन सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलने का मौका मिलेगा, वे बिल के मुख्य बिंदुओं पर बात करें और बोलते समय संयम बरतें. उत्तेजित न हों।  कल दोपहर 12.15 बजे इस बिल पर चर्चा की शुरुआत होगी। बता दें कि कांग्रेस इस मुद्दे पर 12 घंटे की चर्चा चाहती थी। सरकार कल ही वक्फ बिल पर चर्चा कर जवाब देगी और कल बिल पास करवाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement